घोघड़, चम्बा 18 सितम्बर : मणिमहेश यात्रा के दौरान हर वर्ष उत्पन्न होने वाली समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए व्यापार मंडल भरमौर ने सरकार के समक्ष कुछ सुझाव रखे हैं। राज्य सभा सांसद हर्ष महाजन के साथ अनौपचारिक भेंट में व्यापार मंडल प्रधान रंजीत शर्मा के नेतृत्व में में मंडल के सदस्यों उपाध्यक्ष तिलक शर्मा, संजय कपूर, सुमित ठाकुर, उपाध्यक्ष पवन पटियाल,प्रैस सचिव प्यार शर्मा, विरेन्द्र शर्मा आदि सदस्यों ने मांग रखी कि पवित्र मणिमेहश यात्रा के संचालन के लिए अमरनाथ यात्रा की तर्ज पर श्राईन बोर्ड गठित किया जाना चाहिए या फिर मणिमेहश न्यास का अलग अधिकारी व स्टाफ हो ।
व्यापार मंडल प्रधान रंजीत शर्मा ने बताया प्रदेश की पवित्र मणिमेहश यात्रा सबसे लम्बी अवधि की यात्रा है । जन्माष्टमी से राधाष्टमी तक सामान्य श्रद्धालु तो मणिमहेश यात्रा करते हैं परंतु उससे पूर्व मई माह से दिवाली तक श्रद्धालु व पर्यटक मणिमेहश के लिए जाते हैं। अगर इस यात्रा की अवधि तीन माह कर दी जाती है तो जिला चंबा के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही अलग अलग पेशे से जुडे लोगों की आय मे बढौतरी होगी । जिला चंबा के स्थानीय उत्पादों को विशेष जगह व पहचान मिलेगी।
उन्होंने कहा कि मणिमेहश न्यास को बने करीब दस साल हो चुके हैं लेकिन आज तक न्यास का अलग अधिकारी व अपना कोई स्टाफ तक नहीं है । हर साल मणिमेहश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा सड़क, पैदल मार्ग ,शौचालय,पार्किंग आदि साहूलियत को लेकर कई तरह की टिप्पणियां की जाती हैं । अगर मणिमेहश न्यास का अलग अधिकारी व स्टाफ होगा तो वह समय से पहले यात्रियों की सहूलियत के लिए काम करना शुरू कर देगा।जिससे यह यात्रा का संचालन बेहतर तरीके से हो सकेगा। सांसद ने आश्वासन दिया कि इस मांग को राज्यपाल व केंद्र के समक्ष भी उठाएंगे ताकि मणिमेहश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें ।