घोघड़ न्यूज 25 अगस्त : प्रारंभिक शिक्षा खंड गरोला में राजकीय प्राथमिक विद्यालय थल्ली सियुका का 13 वां स्थापना दिवस मनाया गया। ग्राम पंचायत रुणूहकोठी के प्रधान शुभकरण कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे।
पाठशाला प्रभारी अध्यापक नेक राज ने 25 अगस्त 2010 से लेकर आज तक 13 वर्ष के विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया।
इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष राणा राम ने कहा कि स्कूल में एक अध्यापक एसएमसी द्वारा नियुक्त हैं व वही स्कूल के मुख्याध्यापक का पदभार भी सम्भाले हुए हैं जबकि एक स्वयंसेवी अध्यापक भी उनका सहयोग कर रहे हैं। पाठशाला प्रभारी नेक राज जोकि एसएमसी की मद से नियुक्त हैं, वे इतने कम वेतन के बावजूद पूरी मेहनत और लग्न के साथ कक्षाओं को अकेले पढ़ाने के साथ साथ विद्यालय के अभिलेख कार्यों को भी निपटा रहे हैं। उनका कार्य इसलिए भी मुश्किल भरा है क्योंकि संस्थान दो कमरों के भवन में चल रहा है जिसमें सात कक्षाओं का पठन-पाठन करवाना जटिल कार्य है। पाठशाला का अपना खेल मैदान भी नहीं है।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यातिथि ने कहा कि मेरी पंचायत में चार प्राथमिक विद्यालय हैं। और सबसे ज्यादा बच्चे भी इसी विद्यालय में नामांकित हैं। मुख्यातिथि ने कहा कि स्कूल अध्यापक की दक्षता पर भरोसा अभिभावकों पर इतना भरोसा है कि इस क्षेत्र का कोई भी बच्चा प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ता है।
मुख्यातिथि शुभकरण ने कहा कि इस संस्थान में जितने भी अध्यापक अपनी सेवाएं दे चुके हैं उन्होंने अपने बेहतरीन प्रयासों से पंचायत के बच्चों को शिक्षा दी है। संस्थान के के ढांचागत विकास व प्रसार के विषय पर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ औपचारिकताएं पूरी होते ही संस्थान को अतिरिक्त कमरे निर्मित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि संस्थान में अध्यापकों की कमी के विषय में वे लगातार सरकार को लिख रहे हैे लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक निर्णय होता नहीं दिख रहा है।
इस अवसर पर सवयंसेवी अध्यापक अमित कुमार व तमाम अभिभावक भी मौजूद रहे।
आपका बहुत बहुत आभार जी