घोघड़, चम्बा,17 सितम्बर : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खणी में आज 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की स्कूली लड़कियों की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय टूर्णामेंट में कबड्डी, वॉलीबाल, बैडमिंटन, खो-खो व कुश्ती के मुकाबले होंगे ।
टूर्णामेंट के पहले दिन वॉलीबाल का एक व कबड्डी के दो मुकाबले खेले गए।
वॉलीबाल का मुकाबला रावमापा भरमौर व रावमापा होली स्कूल की लड़कियों के बीच खेला गया जिसमें रावमापा होली की खिलाड़ियों ने विजय से अपना अभियान आरम्भ कर वॉलीबाल मुकाबलों के अगले चरण में प्रवेश किया है।
कबड्डी के पहले मुकाबले में लिहल की खिलाड़ियों ने चन्हौता व होली की खिलाड़ियों ने खणी की टीमों को पराजित कर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया।
मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य लफटेन सिंह ने कहा कि इस जोनल टूर्णामेंट में 12 विद्यालयों की 135 खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं । जिला स्कूली खेल संघ ने अनुभवी रैफरी नियुक्त किए हैं । उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अभी लड़कियों के वर्ग में खेलों में भविष्य संवारने की शुरुआत हुई है अतः इस अवसर को हाथ से न जाने दें। इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन जिला,राज्य व राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के लिए होता है जहां से उन्हें अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने का अवसर भी मिलता है।