Ghoghad.com

घोघड़,चम्बा, 17  सितंबर : एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएचपीसी द्वारा सीएसआर पहल के अंतर्गत दिव्यांगों के प्रत्यारोपण और चश्मे को छोड़कर नि:शुल्क सहायता और सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए 26 सितंबर को ग्राम पंचायत भरमौर में पात्रता आकलन शिविर (असेसमेंट कैंप) का आयोजन किया जा रहा है ।
उन्होंने सभी पात्र दिव्यांगजनों से आग्रह किया है कि वह इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं । उन्होंने बताया कि
विकलांग व्यक्तियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध व्यक्ति इन शिवरों में भाग ले सकते हैं ।
उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र  जिला मैडिकल बोर्ड , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , सक्षम प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी  मान्य होगा ।
सहायता प्राप्त करने की पात्रता के लिए अधिकतम मासिक आय  सीमा 22500 रहेगी ।
आय प्रमाण पत्र  नियोक्ता , ग्राम पंचायत प्रधान,तहसीलदार , सक्षम प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।
उन्होंने बताया कि स्थाई निवासी प्रमाण पत्र जैसे राशन कार्ड,वोटर कार्ड,आधार कार्ड, दिव्यांगों का यू०डी०आई०डी०  इत्यादि मान्य होंगे । लाभार्थियों को एक पासपोर्ट साइज की फोटो भी लानी होगी ।
अधिक जानकारी के लिए तहसील कल्याण अधिकारी भरमौर सुरजीत सिंह के दूरभाष नंबर 9625538919  पर संपर्क किया जा सकता है ।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page