घोगड़, चम्बा 18 सितम्बर : राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खणी में चल रही 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की स्कूली छात्राओं की खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज कबड्डी व वॉलीबाल खेलों के लीग से लेकर फाइनल तक के मुकाबले खेले गए । कबड्डी के सेमीफाइनल दौर की प्रतियोगिताओं में रावमापा लिहल की टीम ने गुआं की टीम को परास्त कर फाईनल में जगह बना ली थी तो दूसरी रावमापा गरोला ने लागातार मुकाबलों में छतराड़ी व होली की टीमों को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
कबड्डी के फाइनल मैच देखने के लिए स्थानीय लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। रोमांचकारी फाइनल मैच में रावमापा लिहल की खिलाड़ियों ने रावमापा गरोला की टीम को पराजित कर टूर्णामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
उधर दूसरी ओर इसी टूर्णामेंट के वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रावमापा खणी व रावमापा होली के बीच खेला गया। इस दिलचस्प मुकाबले में मेजबान टीम ने जीत हासिल कर टूर्णामेंट की वॉलीबाल ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवा लिया है।
भरमौर जोन की इस क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता के प्रभारी प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कल प्रतियोगिता को खो-खो, बैडमिंटन व कुश्ती के फाईनल मुकाबले खेले जाएंगे।
टूर्णामेंट के मेजबान विद्यालय प्रधानाचार्य लफटेन सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों का ऊर्जा स्तर काफी ऊंचा व खेलों के प्रति उनका अनुशासन ध्यान खींचता है। उन्होंने कहा कि इस टूर्णामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर प्रतियोगिता को लिए किया जाएगा।