घोघड़, चम्बा, 26 दिसम्बर : भरमौर की औरा पंचायत में आज सायं एक कार दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक महिला की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार ढकोग-बन्नी सड़क मार्ग पर दुर्गेठी से तरेला की ओर जा रही कार संख्या HP52A-0493 सड़क से गहरी खाई में जा गिरी जिससे वाहन में सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि घायल महिला भावना देवी पत्नी कताबिया राम, निवासी गांव हुल्लो को उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों की पहचान रविंदर कुमार पुत्र मनसा राम, वार्ड सदस्य ग्राम पंचायत औरा, ओम प्रकाश पुत्र किरपा राम निवासी गांव थाला व घुंघर राम पुत्र जैहरी राम निवासी गांव थाला के रूप में हुई है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन आरम्भ कर दी है।
बताया जा रहा है कि ढकोग-बन्नी-औरा सड़क मार्ग पर गिनती के वाहन चलते हैं। लोगों को अक्सर निजि वाहनों में लिफ्ट लेकर अपने गन्तव्य तक पहुंचना पड़ता है। आज रविंदर कुमार दुर्गेठी की ओर से घर लौट रहे थे इस दौरान रास्ते में भावना, घुंघर व ओम प्रकाश ने भी लिफ्ट ले ली चूंकि रविंदर कुमार पंचायत प्रतिनिधि थे तो लोगों को अक्सर वे लिफ्ट देकर सहायता करते रहते थे। ढकोग से मात्र दो किमी की दूरी पर कार सड़क से नीचे गहरी खायी में जा समायी।
गौरतलब है कि जि स्थान से कार लुढ़की है वहां क्रैश बैरियर नहीं लगे हैं जबकि उस स्थान से चंद मीटर की दूरी पर क्रैश बैरियर स्थापित हैं और मृतक रविदंर कुमार ढकोग-औरा- बन्नी सडक मार्ग पर क्रैश बैरियर स्थापित करने की मांग लोनिवि व भरमौर प्रशासन से कई बार कर चुके हैं।