घोघड़, चम्बा, 26 दिसम्बर : भाजयुमो इकाई भरमौर ने आज पुराना बस अड्डा भरमौर में चाय का स्टाल लगाकर लोगों को मुफ्त चाय पिलाई। संगठन प्रेस सचिव अनिल ठाकुर पॉपी ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी के लोगों के साथ सम्पर्क का साधन चाय है इसलिए संगठन लोगों के साथ चाय पीकर उनके सुखदुख जानने का अवसर मिलता है। अनिल ठाकुर ने कहा कि लोगों के साथ चर्चा के बाद संगठन पदाधिकारियों ने भरमौर प्रशासन को विकास कार्यों का एक मांगपत्र भी सौपा है जिसमें सेल्फी प्वाइंट ददवां की मुरम्मत, पर्वतरोहण उपकेंद्र भरमौर द्वारा कोर्स को जल्द चलाने, घरेड वॉटरफॉल तक रास्ता बनाने व सौंदर्यीकरण, संस्कृत विंटर कार्निवल एक को प्रारंभ करने,पहाड़ों में आग लगाने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने व आईटीआई भरमौर भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने की मांगें शामिल हैं।