घोघड़, 28 दिसम्बर चम्बा : आज दिनाक 28 दिसंबर 2023 को आई सी टी सी नागरिक चिकित्सालय भरमौर ने एचआईवी एड्स उन्मूलन अभियान के तहत भूमि हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट डंपिंग 9 गरोला में एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में परामर्शदाता पवन कुमार ने कहा कि शिविर का उद्देश्य कम्युनिटी बेस्ड स्क्रीनिंग है जिसमें एचआईवी, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, सिफीलिस तथा टीबी की निशुल्क जांच करना है। शिविर में आई सी टी सी परामर्शदाता ने परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों को एचआइवी एड्स के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । उ्ंहोने कहा कि एचआईवी के फैलने व बचाव के उपायों पर जानकारी दी। उन्होंने परियोजना कर्मचारियों को स्वेच्छा से अपना एचआईवी टेस्ट करवाने की अपील की। उन्होंने कहा किं लोगों को अपना एचआईवी स्टेटस पता होना चाहिए। इस शिविर में 70 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस शिविर में आई सी टी वी लैब टेक्नीशियन देवेंद्र सिंह ने 56 लोगों का एचआईवी ,हेपिटाइट्स बी,हेपेटाइटिस सी, सिफीलिस के टेस्ट किए तथा 7 लोगों के टीबी के सैंपल लिए।इस अभियान के अंतर्गत अब तक लिए गए 150 सैंम्पल में से हैपेटाईटस-बी के 02, हैपेटाईटस-सी का 01 व सिफिलिश के 01 रोगी का पता चला है। जिनका सामुदायिक अस्पताल भरमौर में उपचार आरम्भ किया गया है। एड्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत चालाए जा रहे इस अभियान में भरमौर स्वास्थ्य खंड से अभी तक एचआईवी संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।