घोघड़, चम्बा 28 अगस्त : मणिमहेश यात्रा 2024 के दौरान आज भरमौर उपमंडल में एक सड़क दुर्घटना में तीन श्रद्धालुओं की जान चली गई है जबकि 10 अन्य घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह करीब 08 बजे भरमौर पुराना बस अड्डा से एक 13 श्रद्धालुओं से भरा टैक्सी वाहन संख्या HP 02C 0345 भरमाणी की ओर जा रहा था। घराड़ू- भरमाणी मंदिर के बीच कलोटी नामक स्थान पर यह वाहन सड़क से करीब सौ मीटर नीचे लुढ़क कर सेब को बगीचे में जा गिरा।
दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है जबकि 10 अन्य घायल हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर शुभम भंडारी ने कहा कि चार घायलों की गम्बीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर किया गया है जबकि एक अन्य श्रद्धालु को रैफर किया जा रहा है। शेष पांच घायलों की स्थिति स्थिर बनी हुई है। सभी घायल सदमे में हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की पड़ताल आरम्भ कर दी है। बताया जा रहा है कि यह श्रद्धालु पठानकोट से आए थे ।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा, तहसीलदार भरमौर ने अस्पताल पहुंच कर घायलों के लिए राहत कार्यों की समीक्षा की है।