Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 28 अगस्त : आज सुबह भरमौर के भरमाणी मंदिर जा रही टैक्सी दुर्घटना में घायल हुए लोगों की सूचि

1. आरती पत्नी श्री संतरुप निवासी पठानकोट व उम्र 40 वर्ष ।
2. मानव पुत्र श्री अशोक कुमार निवासी साहकलोनी डा0 गाँधी चौक पठानकोट व उम्र 22 वर्ष ।
3. विवेक कुमार पुत्र श्री पप्पन शाहीन निवासी करनवास जिला वुन्देलशहर व उम्र 22 वर्ष ।
4. सौरव पुत्र श्री सुमन कुमार निवासी गांव व डा0 पटेलचौक पठानकोट व उम्र 33 वर्ष
5. राजेश पुत्र नेक राम निवासी गांव व डा0 पटेलचौक पठानकोट व उम्र 45 वर्ष
6. विशाल कुमार निवासी पठानकोट व उम्र 34 वर्ष
7. शिखा पुत्री राज कुमार निवासी पठानकोट व उम्र 27 वर्ष
8. राहुल कुमार पुत्र बजलीत गुलाटी निवासी बैग हाऊस ढांगुपीर पठानकोट व उम्र 33 वर्ष
9. आशीष पुत्र श्री गुड्डू निवासी गांव भतनी डा0 सांडो जिला हिरदोई उत्तर प्रदेश व उम्र 18 वर्ष
10. गौरव पुत्र राकेश कुमार निवासी पठानकोट व उम्र 17 वर्ष ।

दुर्घटना में मृतकों की सूचि 

1. नेहा पुत्री जनक निवासी पठानकोट व उम्र 21 वर्ष
2. दीक्षा पुत्री राजेश कुमार निवासी पटेल चौक त0 व जिला पठानकोट व उम्र 39 वर्ष
3. लाडी (संतरुप) निवासी पटेलचौक त0 व जिला पठानकोट

वाहन चालक दुर्घटना के समय से लापता बताया जा रहा है


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page