घोघड़, चम्बा 30 अगस्त : मणिमहेश यात्रा करके लौट रहे एक श्रद्धालु की भरमौर मुख्यालय में आज मृत्यु हो गई। मृत्तक को भरमौर मुख्यालय में सीने में बढ़ते दर्द व सांस लोने में समस्या हो रही थी ज्यादा दर्द बढ़ने के कारण वह रात्री ठहराव के लिए किराए पर लिए कमरे में अचेत हो गया। यात्रा पर आए उसके साथी उन्हें नागरिक अस्पताल भरमौर लेकर गए थे।
मृतक की पहचान कृष्ण शर्मा पुत्र दुनी चन्द शर्मा निवासी गाँव डा ० राजा खास तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा हिप्र के रूप में हुई है जोकि मणिमहेश यात्रा के लिए आया हुआ था । भरमौर मुख्यालय में उसकी तबीयत खराब होने के कारण कृष्ण शर्मा को नागरिक अस्पताल भरमौर ले जाया गया जहाँ पर उसे चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मणिमहेश यात्रा 2024 के दौरान अब तक 07 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है जिनमें से 04 श्रद्धालुओं की मृत्यु दुर्घटना के कारण व 03 की अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण हुई है।