घोघड़, चम्बा 20 अक्तूबर : दिनांक 19 अक्तूबर 2024 को शिव भूमि सेवादल कमेटी की बैठक शिव मंदिर चौरासी भरमौर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शिव भूमि सेवादल के संरक्षक नरेन्द्र ठाकुर ने की । बैठक के दौरान कमेटी प्रधान योगराज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया । प्रधान द्वारा पदभार त्यागने पर समिति ने उसी समय नई कार्यकारिणी का गठन भी कर लिया। समिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से शिव भूमि सेवादल के मौजूदा उपप्रधान बली राम को नया प्रधान चुन लिया ।
नई कार्यकारिणी जगदीश पठानिया को उप प्रधान, कमल कांत को सचिव, सुधीर शर्मा व अंकुश शर्मा को सह सचिव, हेम राज को कोषाध्यक्ष, नसीब कुमार को सहकोषाध्यक्ष व धीरज सिंह, शिवचरण कपूर, तिलक राज शर्मा,सुरेंद्र पटियाल, स्वरूप कुमार, गणेश शर्मा, जालो राम, ललित ठाकुर, हुकम सिंह और अमर सिंह को सलाहकार चुना गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संगठन ने हर वर्ष की भांति शिव भूमि सेवादल के स्थापना दिवस के अवसर पर 19 अक्तूबर 2024 को शिव नुआला का आयोजन व 20 अक्तुबर 2024 को भंडारे का आयोजन किया ।इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु व स्थानीय लोगों ने चौरासी मंदिर प्रांगण भरमौर में प्रसाद ग्रहण किया।