Ghoghad.com

घोघड़,चम्बा 19 अक्टूबर 2024 : ज़िला प्रशासन चंबा एवं पर्यटन विभाग हिमाचल प्रदेश  के संयुक्त तत्वावधान में ‘चम्बा-अचम्भा’ फोटो प्रतियोगिता-2024    का आयोजन किया जा रहा है ।
ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘ज़िला के अनछुए पर्यटन स्थलों को विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभरने के लिए शुरू किए गए ‘चलो-चम्बा अभियान’ के अंतर्गत चम्बा-अचम्भा’ फोटो प्रतियोगिता-2024 का आयोजन  किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में ज़िला चम्बा का रहन-सहन (लाइफस्टाइल) एवं प्राकृतिक  भू-दृश्य  (लैंडस्केप)  थीम विषय  होंगे तथा  फोटोग्राफ और शॉर्ट फिल्म-रील के रूप में प्रतियोगिता दो श्रेणियों  में आयोजित होगी ।  कोई भी नागरिक अपनी प्रविष्ठि ई-मेल के माध्यम से 15 दिसम्बर 2024 भेज सकता है।
राजीव मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन का  उद्देश्य ज़िला चम्बा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, गौरवशाली इतिहास, विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्प कलाकृतियां, मेले ,त्योहार-जातर,  जीवनशैली,  जनजातीय रहन -सहन, पारंपरिक परिधान,  नैसर्गिक सौंदर्य ,वादियां-जंगल, नदियां-झीले,जोत, पर्वत, शिखर, बहुमूल्य वन्य जीव सम्पदा  आदि को  चित्रों व लघु चलचित्रों  के माध्यम से प्रचारित कर स्थानीय स्तर पर पर्यटन  से सम्बंधित  गतिविधियों को बढ़ाना  है।
साथ में उन्होंने यह भी बताया कि  विशेष कर स्थानीय युवाओं में  पर्यटन व्यवसाय के प्रति  रुचि को बढ़ाने  तथा  ज़िला की प्राकृतिक सम्पदा के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर प्रतिबद्ध करना भी इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है।
प्रतियोगिता  में   दोनों श्रेणियों के विजेता  प्रतिभागियों  को प्रथम पुरस्कार के रूप में  15 हजार, द्वितीय 10 हजार, तृतीय 5 हजार  एवं 2500 रुपए  की राशि के दो प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे । 
उन्होंने बताया कि  प्रतियोगिता में भाग लेने  लेने वाले प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टियां(chamba.achambhaphotocontest@gmail.com)  चंबा डॉट एसीचंबाफोटोकंटेस्ट एट द रेट ऑफ़  जीमेल डॉट कॉम पर भेजनी होगी ।
चंबा-अचंभा’ फोटो प्रतियोगिता-2024  से संबंधित  दिशा-निर्देश एवं अधिक जानकारी के लिए ज़िला पर्यटन विकास अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है । दिशा-निर्देश एवं जानकारी ज़िला प्रशासन चंबा की वेबसाइट (hpchamba.nic.in) एचपीचंबा डॉट एनआईसी डॉट इन पर भी उपलब्ध है ।

Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page