घोघड़, चम्बा 18, अक्तूबर : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित यूजीसी की एनईटी का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। इस परीक्षा को जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दो युवाओं ने पास किया है।
भरमौर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खणी के खलेली गांव से कार्तिक शर्मा पुत्र शिव कुमार व भरमौर मुख्यालय निवासी पंकज शर्मा पुत्र सोम दत्त ने यह परीक्षा पास की है।
कार्तिक शर्मा ने कहा कि उन्होंने यह परीक्षा दूसरे प्रयास में पास की है जबकि पंकज शर्मा ने पहले प्रयास में ही परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। कार्तिक शर्मा ने अंग्रेजी विषय तो पंकज ने हिन्दी विषय को चुना है।
कार्तिक शर्मा के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं व माता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं उन्होंने बेटे की पढ़ाई के लिए भरपूर सहयोग दिया है। कार्तिक ने स्नात्कोतर की पढ़ाई प्राइवेट की है ।
पंकज शर्मा ने बताया कि प्रथम प्रयास मे ही उन्होंने यह परीक्षा पास की है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व उनके प्रेरणा स्रोत गुरुजनों को दिया है। दोनों युवाओं की उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।