घोघड़, चम्बा, 8 फरवरी : परिवहन विभाग के तत्वावधान में 15 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे सड़क सुरक्षा माह 2024 के अंतर्गत आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एकीकृत सड़क सुरक्षा डाटाबेस (आईआरएडी) को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के प्रतिनिधि ने संबंधित पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को डाटा अपडेट करने से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं का प्रशिक्षण प्रदान किया ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का सही आकलन किया जा सके।
कार्यशाला में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राम प्रकाश, डॉ. सुरेश कुमार,मोटर वाहन निरीक्षक अनुराग धीमान, सहायक अभियंता अतुल शर्मा, संजीव कुमार , एएसआई तरसेम सिंह सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।