घोघड़, नई दिल्ली, 08 फरवरी : हिप्र विधानसभा में विपक्ष में बैठी भाजपा के एक विधायक अपने विस क्षेत्र की अनदेखी से नाखुश हैं। प्रदेश सरकार की ओर से मदद ने मिलने के बाद वे अपने विस क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए वे केंद्रीय मंत्री से मिलने नई दिल्ली पहुंच गए।
मामला पांगी-भरमौर विस क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज से सम्बंधित है। विधायक डॉ जनक राज आज पांगी घाटी के प्रतिनिधिमंडल को लेकर अपने विधानसभा से जुड़े कई विकास कार्यों के मुद्दों को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मन्त्री भारत सरकार नितिन गड़करी से मिले । विधायक ने कहा कि वे होली-उतराला सड़क व भनेड़ी-प्रेग्रां(किलाड़) के लिए प्रस्तावित रज्जू मार्ग निर्माण कार्य आरम्भ करवाने के लिए के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष कई बार मामला उठा चुके हैं लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिल रहा । उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रस्तावित पठानकोट-किलाड़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग को स्वीकृति, धर्मशाला-ब्रेही वाया लमडल को सड़क या सुरंग से जोड़ने पठानकोट-किलाड़-सुराल-लेह मार्ग के सामरिक महत्व को देखते हुए इन पर जल्द कार्य करने की मांग रखी ।
गौरतलब है कि पांगी घाटी को राष्ट्रीय उच्च मार्ग व सुरंग के माध्यम से जोड़ने की मांग वर्षों से उठ रही है। घाटी के लोग विधायक व केंद्राीय मंत्री नीतिन गड़करी के बीच अच्छे सम्बंधों के बारे में भी भली भांति परिचित हैं ऐसे में उन्हें विधायक के प्रयासों से लाभ मिलने की आशा दिख रही है।
विधायक ने कहा कि केद्रीय मंत्री ने उनकी मांगों को महत्वपूर्ण मामते हुए इन्हें प्राथमिकता से पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान पांगी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष भानी चंद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।