Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा, 14 दिसम्बर : आज दोपहर बाद करीब डेढ बजे भरमौर उपमंडल मुख्यालय के पास स्थित ददवां जंगल में आग लग गई। जिससे चीढ़ के सैकड़ों पेड़ झुलस गए हैं। वन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं परंतु सायं तक आग पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हो पाया है। चीढ़ की सूखी तीलियों के कारण आग तेजी से फैल रही है।

विभाग के पास अग्निशमन साधनों व लोगों के सहयोग की कमी के कारण आग लगातार घने व संरक्षित जंगल की ओर बढ़ रही है। आग पर अगर जल्द नियंत्रण नहीं हुआ तो सैकड़ों लोगों के सेब बगीचों के भी चपेट में आने की सम्भावना है।

गौरतलब है कि जब आग सेब के बगीचों की ओर बढ़ने लगी तो कुछ बागवान भी आग बुझाने के लिए पहुंच गए लेकिन तब तक आग ने बड़े भूभाग को अपनी चपेट में ले लिया था।

वन परिक्षेत्र अधिकारी तपेंद्र नेगी ने कहा कि वन विभाग आग बुझाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है। विभाग ने अन्य वन बीटों से भी कर्मचारियों को बुलाकर आग बुझाने के कार्य पर लगाया है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। बहरहाल विभाग जांच पड़ताल के बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाएगा। उन्होंने कहा कि आग बुझाने में स्थानीय लोगों का बहुत कम सहयोग मिल रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि आग बुझाने के लिए हर घर से कम से कम एक व्यक्ति आवश्य सहयोग के लिए आए ताकि हम वन सम्पदा के साथ-साथ निजि बगीचों को भी आग से बचा सकें।

विभागीय अधिकारियों की माने तो जब आग ददवां नामक स्थान से आरम्भ हुई थी उसी समय लोग उसे बुझाने में अपना सहयोग देते तो उसपर तुरंत काबू पाया जा सकता था।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page