घोघड़, भरमौर,15 दिसम्बर : शीत ऋतु के आगमन के साथ ही क्षेत्र में लोगों को मुलभूत सुविधाओं से लेकर प्राकृतिक आपदाओं से उत्पन्न समस्याओं से भी जूझना पड़ता है। भरमौर प्रशासन ने इस मुश्किल समय में लोगों की सहायता के लिए आपदा नियंत्रण केंद्र स्थापित किया है।
एसडीम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शीत ऋतु में किसी भी आपदा के समय लोगों की सहायता के दृष्टिगत कार्यालय उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) भरमौर मे 6 दिसंबर से कन्ट्रोल रूम कार्यशील हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि शीत ऋतु के दौरान उप- मण्डल भरमौर में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा व नागरिक सेवाओं के बाधित होने की सूचना आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर 98166-98166 व 01895-225027 एवं टोल फ्री नंबर 1077 राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबरों पर तत्काल प्रेषित कर सकते हैं।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि शीत ऋतु के दौरान विभिन्न कर्मचारी को भी कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है जिनके नाम व नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि शशि पाल 9 दिसंबर से 16 दिसंबर (80910-04235), तेज सिंह 17 दिसंबर से 24 दिसंबर (98054-62356) तक, रमेश कुमार 25 दिसंबर से 31 दिसंबर (98167-96697) तक तैनात रहेंगे।
उन्होंने यह भी आह्वान किया कि शीत ऋतु के दौरान होने वाली घटनाओं की जानकारी व रिपोर्ट कंट्रोल रूम को भेजना सुनिश्चित करें।