घोघड़, चम्बा 14 दिसम्बर : आज दिनांक 14-12-2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में विश्व ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने इस पृष्टभूमि पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया । जिनमें मुख्यत भाषण प्रतियोगिता प्रश्नोत्तरी, चित्रकला और मॉडल प्रजेंटेशन आदि प्रतियोगिताएं थीं । इस अवसर पर बच्चों द्वारा रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें ऊर्जा सरंक्षण के नारों के साथ लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अरुणा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और बच्चों को ऊर्जा सरंक्षण विषय पर कई प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाईं।