घोघड़, चम्बा 05 मार्च : जनजातीय उपमंडल भरमौर में ग्राम पंचायत रणूहकोठी में एक भवन पर भूस्खलन के कारण गिरने का खतरा मंडराने लगा है। ग्राम पंचायत के मगलूण गांव में यह भवन जीतू राम का है। जीतू राम ने ग्राम पंचायत रणूहकोठी के प्रधान के समक्ष शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि लोनिवि विभाग की सड़क उनके घर के निचले भाग से होकर निकलती है। सड़क के न ऊपरी व निचले भाग में डंगे लगाए गए हैं जिससे सड़क पर लगातार भूस्खलन हो रहा है जिससे घर के गिरने का खतरा हो गया है। बीती रात इस स्थान पर हुए भूस्ख्लन के कारण लूणा सामरा सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया तो जीतू राम ने वहां सड़क बहाल करने आए लोगों को वहां डंगा लगाने के लिए कहा। जब बात न बनी तो उन्होंने पंचायत प्रधान से मामले में सहयोग मांगा।
पंचायत प्रधान शुभकरण ने मौके पर पहुंच कर लोनिवि के अधिकारियों से उक्त स्थान पर जल्द डंगा लगाने को कहा।पंचायत प्रधान ने कहा कि जीतू राम के भवन की सुरक्षा के दृष्टिगत लोनिवि द्वारा दो स्थानों पर डंगे लगाने के टैंडर किए गए हैं परंतु विभाग अभी तक यहां डंगे नहीं लगवा पाया है।
उधर इस बारे में विभागीय सहायक अभियंता भल चंद ने कहा कि वे मामले की पड़ताल करेंगे । अगर ठेकेदार ने निर्धारित अवधि में कार्य पूरा नहीं किया है तो यह टैंडर रद्द करवाकर नये सिरे कार्य आवंटित करेंगे।