घोघड़, चम्बा, 16 नवम्बर : भरमौर व पांगी में वन मित्र भर्ती की काउंसलिग की नई तिथि घोषित कर दी गई है। भरमौर उपमंडल में वन मित्र भर्ती काउंसलिंग 21 नवम्बर 2024 को होगी।
काउंसलिंग केंद्र
वन विभाग ने भरमौर वन मंडल में इस भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों के लिए लाहल स्थित वन चेतना भवन निर्धारित किया है ।
वन्य प्राणी मंडल चंबा के अंतर्गत वन्य प्राणी वन परिक्षेत्र सेचू (पांगी) में वन मित्र के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है उनका शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) 22 नवंबर 2024 को वन मंडल किलाड़ (पांगी) के पास जीआरईएफ कैंप में प्रातः 10:00 बजे होगा। यह जानकारी वन मंडल अधिकारी वन्य प्राणी मंडल चम्बा द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा है कि सभी संबंधित अभ्यर्थी जिन्होंने वन मित्र के लिए आवेदन किया है वह 22 नवंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे पांगी के समीप जीआरईएफ कैंप में प्रातः 10:00 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें।
चयनित आवेदन कर्ता इन केंद्रों पर सुबह 09 बजे आवश्यक दस्तावेजों सहित पहुंच कर भर्ती की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
भरमौर वन मंडल में काउंसलिंग की तिथि पहले 14 नवम्बर को निर्धारित की थी परंतु सभी अभ्यर्थियों को समय पर सूचना न पहुंच पाने के कारण इसे स्थगित कर अब नई तिथि 21 नवम्बर 2024 निर्धारित की गई है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा कोई टीए/डीए नहीं दिया जा रहा है।