घोघड़, चम्बा 24 नवम्बर : ठण्ड की चपेट में जकड़े जनजातीय क्षेत्र भरमौर मुख्यालय में सांय चार बजे के बाद बिजली आई तो तभी बस अड्डा भरमौर से कबाड़ हो चुकी पोकलेन मशीन को लोकर जा रहे ट्राले की चपेट में सड़क के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारे आ गईं। चालक की लापरवाही से आगे बढ़ते ट्राले से तारों को सम्भाले बिजली के करीब चार खम्भे ही उखड़ गए ।
गनीमत यह रही कि करंट दौड़ती बिजली की तारों की चपेट में कोई नहीं आया अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
गौरतलब है कि आज सुबह करीब 11 बजे भरमौर मुख्यालय में बिजली गुल हो गई जिससे बजली पर आधारित सभी कार्य ठप्प पड़ गए। शीत ऋतु के कारण घरों में बुजुर्गों व बच्चों को ठंड से ठिठुरना पड़ा। विभागीय सहायक अभियंता तेजू राम ने बताया कि दिनका नामक स्थित ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी जिसे सायं चार बजे ठीक कर दिया गया। इसी दौरान वहां सड़क से गुजरते ट्राले के कारण बिजली को खम्बे उखड़ गए हैं। जबकि पुराना बस अड्डा के पास एक एचटी तार में भी शार्ट सर्किट हुआ है। उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे बाद मुख्यालय में पुनः बिजली बहाल कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को नुकसान पहुंचाने वाले ट्राला चालक के विरुद्ध पुलिस में शिकायत की जाएगी व नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी।