घोघड़, चम्बा,25 नवम्बर : आज दिनांक 25/11/2027 को राजकीय उच्च पाठशाला सठली में खंड स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान चम्पा देवी कार्यक्रम की मुख्यातिथि रहीं।
खंड स्तरीय इस बाल मेले में शिक्षा खंड भरमौर के 13 कलस्टर के विद्यालयों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक लोकगीत, लोक नृत्य, भाषण, प्रतियोगिता, कविता, कैरम व शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
समूह गान, लोकनृत्य व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भरमौर क्लस्टर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंजसेई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण, कविता व शतरंज प्रतियोगिता में पूलन क्लस्टर प्रथम रहा जबकि कैरम में कुगती क्लस्टर ने बाजी मारी। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मुख्यातिथि ने ईनाम देकर सम्मानित किया।
इस दौरान शिक्षा विभाग के खंड समन्वयक पंजाब सिंह व विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों ने इस समारोह के आयोजन में अपना सहयोग दिया।