Ghoghad.com

घोघड़ चम्बा, 22 दिसम्बर : रावमापा कुठेड़ ने आज अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया । स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजय शर्मा इस समारोह के मुख्यातिथि रहे। संस्थान के प्रधानाचार्य कृष्ण पखरेटिया ने  सत्र 2022-23 की शैक्षणिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने सभा को सम्बेधित करते हुआ कहा कि वर्ष 1998 से माध्यमिक स्तर से शुरू हुआ में स्कूल कठिन परिस्थितियों के बावजूद वर्ष July , 2017 में स्तरोन्नत हो कर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दर्जा पाया ।

आज वर्तमान में कहा है छ: से लेकर दसवीं तक विद्यालय में 73 छात्र – छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । हालांकि दो वर्ष तक 10 + 1 व 10 + 2 के छात्र छात्राएं भी यहाँ से शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं लेकिन प्रधानाचार्य एवं 04 प्रवक्ताओं के रिक्त पदों के चलते यहाँ 10+1 व 10 + 2 के संख्या शून्य हो गई । संस्थान की स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा  उच्च अधिकारियों तक समस्या पहुंचाई गई  जिसके बाद यहाँ प्रतिनियुक्ति (Deputation) आधार पर एक प्रवक्ता  नियुक्त भी किए गए । उन्होंनेकहा कि विद्यालय में सभी अध्यापक ईमानदारी एवं निष्ठा से कार् कर रहे हैं। शिक्षा के अलावा भी अन्य सामाजिक व खेल गतिविधियों में भी छात्र – छात्राएं बढ़ चढ़ भाग लेते हैं । जिससे कई बार बच्चों ने स्कूल नाम नाम रोशन किया है ।राजकीय उच्च विद्यालय चूडी में खण्ड स्तर पर आयोजित ज्ञान प्रश्नोतरी में विद्यालय के बच्चों प्रथम स्थान हासिल किया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होली में आयोजित हुई जोनल स्तर की U – 14 खेलकूद प्रतियोगिता में हमारे बच्चों ने 4th Rank हासिल किया ।

राज.व. मा विद्यालय कुठेड़ में आज भी कई समस्याएँ हैं जिन्हें सरकार तक पहुंचाया जाना आवश्यक है । प्रधानाचार्य का पद एव चार प्रवक्ताओं के पद काफी समय से रिक्त चल रहे हैं । क्लर्क का एक पद व एक पद चपरासी का भी रिक्त है । विद्यालय के खेल मैदान को भी पक्का किए जाने की आवश्यकता है ।

सड़के किसी भी क्षेत्र की के विकास की पर्याय भी जानी जाती हैं । प्रदेश सरकार ने सड़क परिवहन की आए दिन दुर्घटनाओं एवं अनहोनियों को रोकने के लिए स्कूलों में सड़क सुरक्षा क्लब का गठन करवाया है ताकि स्कूली छात्र – छात्राओं के माध्यम से आम जनमानस तक सुरक्षा की जानकारी मुहैया करवाई जा सके । बच्चों को सड़क दुर्घटना घायलों की मदद के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

इस दौरान प्रधानाचार्य ने संस्थान में स्वास्थ्य को लेकर की जा गतिविधियों के बारे जानकारी देते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को दोपहर में पौष्टिक आहार,समय समय पर कृमिनाशक दवाइयां, लड़कियों  के लिए आयरन की गोलियां, मुफ्त सैनिटरी पैड के साथ उनके निस्तारण के लिए स्कूल में ही इनसरेटर मशीन भी स्थापित की गई है।

कक्षा 6. डी आरुषि शर्मा – प्रथम, आराध्य व कार्तिक-द्वितीय और कार्तिक शर्मा  तृत्तीय स्थान पर रहे।

कक्षा 7 में  माही शर्मा प्रथम, काव्या वर्मा द्वित्तीय व आरती तृत्तीय स्थान पर रहे।

कक्षा 08 में दिव्यांश प्रथम, साक्षी द्वित्तीय व कृष तृत्तीय स्थान प रहे

कक्षा 09 में अक्षु शर्मा  प्रथम, आयुषी शर्मा द्वित्तीय व रुचिका तृत्तीय स्थान पर रहे।

कक्षा 10 में अरूषी कुमारी प्रथम,तनूस द्वित्तीय व दिव्यांशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

10+1 में  कविता ने प्रथम, बिंदु ने द्वत्तीय व सुमेधा ने तृत्तीय स्थान हासिल किया।

10+2 में विकास वर्मा प्रथम स्थान पर रहे।

संस्थान के इस वार्षिक उत्सव में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गद्दी अनुष्ठान की ऐसी झलक प्रस्तुत की कि एक पल तो लगा कि बच्चे में सचमुच देवता प्रवेश कर गए हैं। इस अवसर पर अधीक्षक उतम राधे, आशो कुमारी, संदीप चौधरी, तिलक शर्मा, राजेश शर्मा, पवन कुमार, अर्जना कुमारी सहित अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page