घोघड़, चम्बा 19 दिसम्बर : आज दिनांक 19 दिसम्बर 2023 को आई सी टी सी नागरिक चिकित्सालय भरमौर ने विश्व एड्स दिवस के अंतर्गत 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आई टी आई भरमौर में विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया। शिविर की अध्यक्षता आई टी आई प्रधानाचार्य ने की। शिविर में आई सी टी सी परामर्शदाता पवन कुमार ने बच्चों को एचआइवी एड्स के बारे में जानकारी दी कि एचआईवी क्या है,कैसे फैलता है,कैसे बचना है,और रोकथाम की जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षुओं को स्वेच्छा से अपना एचआईवी टेस्ट करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी व्यस्क लोगों को अपना एचआईवी स्टेटस पता होना चाहिए। इस शिविर में 90 बच्चों तथा आई टी आई स्टाफ ने भाग लिया।
इस शिविर में आई सी टी वी लैब टेक्नीशियन देवेंद्र सिंह ने 52 प्रशिक्षुओं के एचआईवी के टेस्ट किए।