घोघड़, चम्बा 19 दिसम्बर : आज कचरा निस्तारण को लेकर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) भरमौर के अधीन आने वाली पंचायत भरमौर और सचूईं के प्रधान व सम्बंधित अधिकारियों के साथ अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने बैठक की।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि प्लास्टिक कचरे को अलग करके घरों से ही एकत्रित करना सुनिश्चित बनाया जाए।
उन्होंने भरमौर क्षेत्र की वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्लास्टिक कचरे का निस्तारण करने के लिए और इसके लिए प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित करने के लिए राजस्व विभाग को जल्द से जल्द भूमि चयनित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस के द्वारा एकत्रित प्लास्टिक को लोक निर्माण विभाग को बेचा जाएगा ताकि वह स्थापित सरकारी नीति के अनुसार सड़क निर्माण के लिए उपयोग में लाया जा सके ।
उन्होंने कहा कि कचरा निस्तारण के लिए निर्धारित बजट का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जाएगा और भरमौर के मार्केट क्षेत्र से प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को पायलट आधार पर शुरू किया जाएगा।
उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने को बल देते हुए सभी अधिकारियों को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ में समन्वयन स्थापित कर जागरूकता गतिविधियों को और अधिक बढ़ाने और जल शक्ति विभाग को पोस्टर और पेंटिंग के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ के प्रति जागरूक करने को भी निर्देशित किया।
इस अवसर पर एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा , वन मंडल अधिकारी नरेंद्र सिंह , नायब तहसीलदार देवेंद्र गर्ग, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग विवेक चंदेल, प्रधान ग्राम पंचायत भरमौर,प्रधान सचूईं संजीव ठाकुर सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।