घोघड़, लाहौल-स्पीति, 06 जून 2025 : जिला पुलिस लाहौल-स्पीति द्वारा यातायात नियमों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई करते हुए दो वाहनों पर भारी जुर्माना लगाया गया है। यह कार्रवाई 05 जून को डीपीआर बंगला से क्षेत्रीय अस्पताल जा रही एक एम्बुलेंस के पास ट्रैफिक जाम की सूचना के बाद की गई।
जानकारी के अनुसार, दो निजी टेम्पो ट्र्रैवलर वाहन – एक शिंकुला और दूसरा सर्चू मार्ग की ओर जा रहे थे, जो एंबुलेंस को रास्ता नहीं दे रहे थे। इससे न केवल एंबुलेंस की आवाजाही में बाधा आई बल्कि मरीज को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल पाने में भी संकट उत्पन्न हुआ।
पुलिस जांच में पाया गया कि दोनों वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का गंभीर उल्लंघन किया गया है। इसके चलते टेम्पो ट्र्रैवलर HP-42C-0909 के चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं (धारा 185, 194E, 100(2), 182A(4), 190(2) व 177) के अंतर्गत कुल ₹44,000 का चालान किया गया। वहीं दूसरे टेम्पो ट्रैवलर HP-42C-1064 के चालक के विरुद्ध भी उपयुक्त धाराओं में ₹22,500 का चालान किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति ने आम जनता से आग्रह किया है कि वे प्रशासनिक सेवाओं में सहयोग करें और यातायात नियमों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें।