घोघड़, चम्बा 07 जून : चम्बा जिला के राख-बिंदला सड़क मार्ग पर आज सुबह बड़ा सड़क हादसा सामने आया है जिसमें तीन लोगों की मृत्यु होने व 10 लोगों के घायल होने की सूचना है।
प्राप्त जानकारी अनुसार इस सड़क मार्ग से एक टैक्सी वाहन एचपी 01 सी गहरी खाई में जा गिरा जिसमें सरला देवी आयु करीब 42 वर्ष पत्नी प्रवेश कुमार निवासी गांव सालवां डा. सामरा,पिंकी देवी पत्नी भगत राम आयु निवासी गांव बगोदी, डा. सामरा व चमन सिंह पुत्र ओंकार सिंहनिवासी गांव पुखरेड़, डा. सामरा की मृत्यु हो गई है जबकि चालक संजय कुमार पुत्र छांगा राम निवासी गांव दवोटा , डा बकाण सहित सत्या देवी पत्नी शक्ति प्रसादनिवासी गांव खलेला, डा. सामरा, विद्या देवी पत्नी जगदीश निवासी गांव सनोटी , डा. सामरा, प्रवीण कुमार पुत्र सरनो राम, निवासी गांव धुलाड़ा, डा सामरा, अरुण कुमार पुत्र प्रेम निवासी नूरपुर जिला कांगड़ा, हेमराज पुत्र रसीलू राम निवासी गांव कटला , डा सामरा, परस राम पुत्र मुंशी राम,निवासी गांव कलेहल, डा. सामरा, विवेक कुमार पुत्र नंद लाल निवासी गांव कलेहल, डा सामरा,महिन्द्र सिंह पुत्र भुट्टू राम निवासी गांव गांव बिंदला डा. राख, पल्लवी पुत्री कुलदीप कुमार निवासी गांव धलाड़ा, डा. सामरा जिला चम्बा गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा में दाखिल करवाया गया है । गम्भीर स्थिति के दृष्टिगत दो घायलों को टांडा अस्पताल को रैफर किया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच आरम्भ कर दी है।