घोघड़, चम्बा, 6 जून : जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार कार्यालय चम्बा (बालू) में 10 जून कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है ।
कैंपस इंटरव्यू में 3 कम्पनियों द्वारा विभिन्न श्रेणी में 397 पद भरे जा रहे हैं। यह पद हिमाचल व निकटवर्ती राज्य में भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक को साक्षात्कार से पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
पंजीकरण करने के लिए उन्हें विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉग इन करना होगा। प्रत्येक आवेदक को अपनी अलग लॉग-इन आईडी बनाने के उपरान्त ऑनलाईन पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
आवेदकों को शैक्षणिक योगिता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, व बायोडाटा लेकर 10 जून को रोजगार कार्यालय बालू में 11:00 am उपस्थित होना होगा।
अधिक जानकारी के लिए फेसबुक पेज DEE Chamba व दूरभाष नंबर 01899-222209 से संपर्क कर सकते हैं।