घोघड़, चम्बा 24 मई : भरमौर उपमंडल के लाहल गांव के उत्तम चंद श्वास रोग जूझ रहे हैं सांस लेने के लिए उन्हें मशीनों का सहारा लेना पड़ रहा है तो वहीं मशीनों को चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता है। परंतु दिक्कत यह है कि गांव में बिजली की आंख मिचौली के कारण मशीनें रुक जाती हैं और मशीनें रुक जाने से उत्तम चंद की सांसें भी उखड़ने लगती हैं। बिजली की आंख मिचौली से यूं तो समूचा क्षेत्र ही परेशान है परंतु उत्तम चंद का तो जीवन ही बिजली पर निर्भर हो गया है।
उन्होंने विद्युत विभाग से निर्बाध बिजली बहाल करने का निवेदन करते हुए कहा है कि परिवार ने सांसें चलाए रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किए हैं जिसके तहत सांस लेने के लिए मैडिकल उपकरण तक खरीद कर श्वास लेने की व्यवस्था की है परंतु बार बार बिजली बंद होने से उनकी मशीनें भी बंद हो जाती हैं। उन्होंने विद्युत विभाग को पत्र लिखकर निर्बाध विद्युत बहाली की मांग की है ताकि वे बची हुई चंद सांसें चैन से ले सकें।
उत्तम चंद के परिवारजनों का कहना है कि श्वास रोग से परेशान उत्तम चंद को पहले नागरिक अस्पताल भरमौर में दाखिल करवाया गया था जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया गया, यहां से उन्हें फिर आगे रैफर किया गया या घर ले जाने को कहा गया परंतु गांव में बिजली की समस्या को देखते हुए उत्तम चंद घर नहीं जाना चाहते । अस्पताल के रैफर-रैफर के खेल से परेशान परिवारजनों ने उत्तम चंद की सांसे चलाए रखने के लिए चिकित्सकों द्वारा सुझाई तमाम मशीनें खरीद कर घर पर स्थापित कर दी हैं परंतु बिजली की आंख मिचौली से मशीनें बंद हो जाती हैं और उत्तम चंद सांस लेने को बेहाल हो जाते हैं। उत्तम चंद की इस तडृप को परिवार व गांव के लोग सहन नहीं कर पा रहे हैं।
इस संदर्भ में विद्युत उपमंडल भरमौर सहायक अभियंता संतोष कुमार बताते हैं कि 33 केवीए लाईन में फॉल्ट आने से बिजली बंद होने के अलावा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से चल रही है। उन्होंने कहा कि वे उत्तम चंद के घर व आस-पास बिजली व्यवस्था की जांच करेंगे।