Ghoghad.com

घोघड़, चम्बा 26 मई :  लोस चुनाव 2024 के अतंर्गत चल रहे चुनाव प्रचार के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर व भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने भरमौर हैलीपैड में जनसभा को सम्बेधित किया । सुबह साढ़े दस बजे वे हैलिकॉप्टर से भरमौर मुख्यालय पहुंचे। इस अवसर पर हजारों भाजपा समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक डॉ जनक राज ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी इस समय लोनिवि के मंत्री भी हैं, ने मंत्री पद तक पहुंचने के लिए केवल अपने पिता के नाम का सहारा लेकर लोगों को इमोशनल ब्लैकमेल किया है। जबकि कंगना रणौत ने उपलब्धि अपनी मेहनत से हासिल की हैै। गांव के साधारण परिवार में पैदा हुई कंगना रणौत ने अपने बलबूते बुराई से लड़ने में साहस का परिचय दिया है वे मुंबई जैसे बड़े शहर में राजनीति के बड़े धुरंधरों से टकराकर उन्हें अकेले ही झुका चुकी हैं। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि लोनिवि मंत्री पलानी नाला का पुल तक नहीं बनवा पा रहे हैं, क्षेत्र की सड़कों की हालत किसी से छिपी नहीं है। कांग्रेस सरकार जिस नाले पर बनने वाले पुल के लिए धन नहीं दे रही उस पंचायत के लोगों को मतदान का बहिष्कार के लिए प्रेरित कर रही है क्योंकि इस पंचायत से भाजपा को भारी बढ़त मिलने वाली है। उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र की निवर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह पर शब्दबाण साधते हुए कहा कि प्रतिभा सिंह वोट लेने के बाद भरमौर-पांगी के लोगों का दुख-दर्द जानने नहीं लौटीं।

विधायक ने नेता प्रतिपक्ष जयराम व कंगना के समक्ष होली उतराला सड़क मार्ग व करेरी-दरकुंड सुरंग मार्ग के निर्माण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि भरमौर क्षेत्र को शेष विश्व से जोड़ने वाले यह दो मार्ग निर्मित हो जाएं तो क्षेत्र की आधी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।

इस दौरान मंडी संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत ने कहा कि जो लोग कहते हैं कि कंगना चुनाव के बाद मुंबई लौट जाएगी, जनता जरा उनसे पूछे कि वे गांव में जाकर लोगों की समस्याएं जानने का प्रयास करने के बजाए हैलिपैड से ही पिता के नाम से लोगों का भयादोहन करते आ रहे हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पिछले डेढ वर्ष से लोनिवि के मंत्री पद पर हैं परंतु भरमौर- पांगी की सड़कों की हालत बेहद खराब है एहलमी, रम्भो, भदरा, सतनाला जैसे दूर दराज के गांवों की गर्भवती महिलाओं व बीमार लोगों को पालकी में डालकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है। उन्होंने भरमौर विस क्षेत्र के कुगती, पूलन, मैहला, धरवाला, गैहरा, सियूंर, होली आदि गांवों के नाम गिनवाते हुए कहा कि वे इस क्षेत्र के गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी चुकी हैं इसलिए  वे इस क्षेत्र के विकास से सम्बंधित प्राथमिकताओं से परिचित हो गई हैं।

कंगना रणौत ने कहा कि यहां की संस्कृति, प्रकृति व लोगों द्वारा अतिथि सत्कार अतुल्नीय है। उन्होंने कहा कि भरमौर को कांगड़ा से सीधे जोड़ने के वैकल्पिक मार्गों को निर्मित करवाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगी। केंद्र सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि देश को सशक्त बनाए रखने के लिए नरेंद्र मोदी से बेहतर प्रधानमंत्री नहीं मिल सकता इसलिए वे भी मोदी परिवार का हिस्सा  बन गई हैं।

जनसभा पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सुनने के लिए काफी उत्सुक दिखी जयराम द्वारा माईक सम्भालते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में खूब नारे लगाए। जयराम ठाकुर ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी के चार सौ पार के नारे से कांग्रेस इस कदर घबराई हुई है कि उन्होंने मंडी के पड्ड मैदान में प्रधानमंत्री की जनसभा को रोकने के लिए तीन दिन के लिए मैदान को बुक करवा लिया ।  परंतु जब उन्होंने मंडी में प्रधानमंत्री की जनसभा में मानव सैलाब देखा तब उन्हे इस नारे की गहराई भी समझ आई है। पुर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने भरमौर-पांगी विस क्षेत्र को वर्ष 2021 में 22 संस्थान स्वीकृत किए थे आज उनकी स्थिति क्या है उसके लिए कांग्रेस को देडित किया जाना चाहिए। भाजपा सरकार के दौरान भरमौर महाविद्यालय व अस्पताल भवन और लिहल में महाविद्यालय भवन के निर्माण कार्य आरम्भ करवाए गए थे जोकि विस चुनाव 2022 के समय अपने अंतिंम चरण चल रहे थे।परंतु कांग्रेस सरकार डेढ वर्ष में भी इन्हें पूरा नहीं करवा पाई है।

उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का सबसे मजबूत देश बनाने के लिए नरेंद्र मोदी जैसा दूरदर्शी प्रधान मंत्री चाहिए जिनके दस वर्ष के कार्यकाल में देश ने सौर व परमाणू ऊर्जा के साथ देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षा उपकरणों व तकनीक को अपने देस में ही विकसित किया है जिससे दुनिया भर में भारत की ताकत का लोहा माना जाने लगा है।देश को सशक्त बनाए रखने के लिए उन्होंने इन लोस चुनावों मे भाजपा प्रत्याशी कंगना रणौत के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

मौसम खराब होने की सम्भवना के कारण भाजपा की इस जनसभा में तीनों वक्ताओं को करीब 30 मिनट में ही अपना सम्बोधन पूरा करना पड़ा।

गौरतलब है कि भाजपा ने जनसभा आरम्भ करने का समय ग्यारह बजे निर्धारित कर रखा था ताकि आम जनमानस व भाजपा कार्यकर्ता तब तक पंडाल में एकत्रित हो सकें परंतु इसी बीच करीब 10ः35 बजे जयराम ठाकुर व कंगना रणौत भरमौर हैलिपैड पर आ पहुंचे। जब तक कि मुख्यवक्ता होटल गौरीकुंड से स्टेज तक पहुंचते पंडाल लोगों से खचाखच भर गया । इस अवसर पर दर्जनों महिलाएं पारम्परिक गाद्दी परिधान नुआचड़ी में पहुंची थी। कंगना रणौत ने जनसभा के तुरंत बाद गाद्दी वेशभूषा में पहुंची महिलाओं के साथ फोटो खिचवाते हुए कहा कि वे इस परिधान को विश्वस्तर पर पहचान दिलवाना चाहती हैं। कंगना रणौत इस दौरान स्वयं भी नुआचड़ी पहन कर मंच पर बैठी थीं।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page