घोघड़, भरमौर 26 जनवरी : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह 2024 बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर ज़िला चम्बा हिमाचल प्रदेश मुख्य अतिथि रहे । इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर द्वारा उपमंडल भरमौर के समस्त विभागों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्मानित किया गया । वर्ष 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों में ओमप्रकाश जरियाल, उपमंडल रोजगार कार्यालय भरमौर, अवनीश कुमार तहसील कार्यालय भरमौर, विनोद कुमार सी ओ, रविन्दर कुमार लिपिक रीडर शाखा, उपमंडलाधिकारी नागरिक भरमौर, विशाल चौधरी एस डी ओ हिप्र लोनिवि भरमौर, डॉ. मनोहर लाल उद्यान विकीस अधिकारी, पंकज कुमार , पवन कुमार जल शक्ति विभाग एवं अभिनय कुमार कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग भरमौर के नाम भी इस सूची में शामिल रहे। मुख्य अतिथि नवीन तंवर अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर ज़िला चम्बा द्वारा इन कर्मचारी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।