घोघड़, चम्बा 26 जनवरी : 75वें गणतंत्र दिवस का उपमंडल स्तरीय समारोह भरमौर हेलीपैड में बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस व एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड की सलामी ली।
उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 15 अगस्त, 1947 को हमारा देश आज़ाद हुआ था और 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है और इसी दिन हमारे देश भारत को गणतंत्र देश का सर्वोेत्तम दर्जा प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान अन्य देशों के संविधान से अधिक मजबूत और सशक्त है। उन्होंने कहा कि देश को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद करने के लिए देश के स्वतंत्रता सैनानियों के साथ-साथ हिमाचल के स्वतंत्रता सेनानियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देश को आज़ादी दिलाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। आज हमें देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान बनाने वाले महापुरूषों को भी नमन करना चाहिए। हम और हमारा देश बाबासाहब भीमराव अंबेडकर का सदैव ऋणी रहेगा जिन्होंने संविधान निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुख्य अतिथि द्वारा एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना से संबंधित विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया ।
इस अवसर पर भरमौर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, देशभक्ति गीत व रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।
इस अवसर पर एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मीत कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग हरमिंदर चौणा, तहसीलदार तेजराम, पुलिस निरीक्षक हरनाम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।