घोघड़, चम्बा 31 मई : आज सुबह भरमौर उपमंडल के पूलन गांव में एक भवन आग की भेंट चढ़ गया। भवन में एक परिवार आरा मशीन,चक्की व ऊन पिंजाई का कार्य करके अपनी रोजी रोटी कमा रहा था।
प्राप्त जानकारी अनुसार जैहरी राम पुत्र दर्जी राम का एक मंजिला पुराना लकड़ी का मकान आग की भेंट चढ़ गया। आग सुबह करीब पांच बजे लगी जब जैहरी राम परिवार सहित घर में सो रहा था। आग लगने का आभास होते ही वे सब बाहर की ओर भागे। जैहरी राम ने शोर मचा कर लोगों को सहायता के लिए बुलाया। लकड़ी के इस मकान को आग इतनी तेजी से अपनी चपेट में ले लिया कि लोग घर से कपड़े तक नहीं निकाल पाए। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास तो किया परंतु पूरा भवन धू-धू करके जल गया।
पंचायत प्रधान अनीता कपूर ने स्थानीय प्रशासन को दुर्घटना की सूचना दी। जिस पर तहसीदार भरमौर तेज सिंह पटवरी सहित मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने बताया कि प्रभावित परिवार को 15 हजार रुपए फौरी राहत के रूप में दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार को भविष्य में भी प्रशासन की ओर से यथासम्भव मदद की जाएगी। जैहरी राम को आश्रय के लिए एक तिरपाल व 02 कम्बल भी उपलब्ध करवाए गए हैं। जैहरी राम व उसके परिवार के लिए इस तिरपाल व कम्बल की सहायता ऊंट के मुह मे जीरा समान है । बहरहाल जैहरी राम को गांव में उनके भाई के घर में आश्रय दिया गया है।
जैहरी राम ने बताया कि उनकी करीब 20 लाख रुपए सम्पत्ति राख में तबदील हो गई है । जैहरी राम इसी घर में आटा चक्की,आरा व ऊन पिंजाई की मशीनें चला कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। जबकि उसका परिवार इस भवन में एक कमरे में रहकर गुजर बसर कर रहा था। जैहरी राम का कहना है कि आगजनी ने उनका आश्रय ही नहीं बल्कि उनका रोजगार भी छीन लिया है। कर्ज लेकर बनाए इस स्वरोजगार को दोबारा स्थापित करना अब मुश्किल लग रहा है।
पंचायत प्रधान अनीता कपूर ने कहा कि आगजनी बिजली के शॉर्टसर्किट के कारण हुई है जिस कारण जैहरी राम कि सिर से छत छिनने के साथ साथ परिवार का रोजगार भी छिन गया है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग की तारें यहां घर की छत तक लटकी हुई हैं। जिन्हें ठीक करने के लिए विभाग को कई बार कहा लेकिन विभाग ने इन्हें ठीक करने की जहमत नहीं उठाई है फलस्वरूप आज यह हादसा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जैहरी राम को हुए इस नुकसान की भरपाई विद्युत विभाग से करवाई जाए।
उधर इस बारे में सहायक अभियंता विद्युत विभाग उपमडल भरमौर संतोष कुमार ने कहा कि विभाग ने आज घटना स्थल का निरीक्षण किया है जिस पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्य लग रहा है कि यहां स्थापित ट्रासंफॉर्मर पर उपभोक्ताओं की बढ़ी संख्या के कारण विद्युत आपूर्ति का दबाव बढ़ गया है। जिसके लिए उच्चाधिकारियों को अधिक क्षमता का ट्रांसफॉर्मर यहां भेजने की मांग की गई है।