Ghoghad.com

घोघड़ भरमौर , 30 मई  : एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया की लोकसभा चुनाव -2024 के लिए 1 जून को होने वाले मतदान के लिए विधानसभा क्षेत्र भरमौर के उपमंडल भरमौर से 109 पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दी गई और 2 महिला पोलिंग पार्टियां ,1दिव्यांग पोलिंग पार्टी व 1 युवाओ की पोलिंग पार्टी कल 31 मई को रवाना की जाएंगी। इसके अतिरिक्त 22 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है।


उन्होंने कहा कि उपमंडल भरमौर में स्थापित 109 मतदान केंद्रों में पोलिंग पार्टियों को निगम की 16 छोटी-बडी बसों के माध्यम से निर्धारित स्थानों के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि एक पार्टी में चार मतदान अधिकारी सहित दो पुलिस के जवान शामिल रहेंगे तथा कुल 654 कर्मचारियों को आज यहां से रवाना किया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि प्राथमिकता के तौर पर इसके साथ दूरस्थ पार्टियों के लिए बड़ी टॉर्च, सर्च लाइट और 10 पार्टियों को ईवीएम उठाने हेतु कुली की व्यवस्था भी की गई हैं ।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1 जून को मतदान के दिन सभी मतदाता सुबह 7:00 बजे से लेकर सायः 6:00 बजे तक संबंधित मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।


उन्होंने कहा कि मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र लाना जरूरी है। इसके अलावा मतदान के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 12 अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्रों को भी मान्य किया गया है।
उन्होने कहा कि आज( 30 मई) सांय 6 बजे से चुनाव प्रचार पर प्रतिबन्ध रहेगा । लाउडस्पीकर का इस्तेमाल तथा किसी भी प्रकार का जनमत सर्वेक्षण वर्जित है।
इस अवसर पर तहसीलदार भरमौर तेज राम ,नायब तहसीलदार (इलेक्शन) सुनील शर्मा , कानूनगो रत्न चंद उपस्थित रहे।


Ghoghad.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page