घोघड़, चम्बा, 31 मई : आज दोपहर बाद ग्राम पंचायत हड़सर के हटेड़ गांव में तेज हवा से एक घर की छत उड़ गई। गनीमत यह रही कि घटना से किसी को चोट नहीं लगी। सुनील कुमार पुत्र मदन लाल, कुलदीप कुमार पुत्र सोजी राम, होदी राम पुत्र शाली राम, जगदीश कुमार पुत्र भोला राम, बाबू राम पुत्र धनु राम, चूनी राम पुत्र मोती राम आदि
का यह सांझा घर है । सुनील कुमर ने कहा कि घटना की सूचना राजस्व विभाग को दे दी है । समाचार लिखे जाने तक प्रशासनिक टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।
घटना के समय परिवार के लोग खेतों में खरीफ की फसल बीजने के कार्य में व्यस्त थे अन्यथा जानमाल का बड़ा नुकसान भा हो सकता था।
तहसीलदार भरमौर तेज सिंह ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पटवारी को मोके पर जाकर निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने व राहत कार्य आरम्भ करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है के बुढ्ढल नदी व चोबिया नाले के संगम स्थल के ऊपरी भाग में बसे इस गांव में तेज हवाए चलना सामान्य है परंतु आज हवाओं की तीव्रता ने इस घर को भारी क्षति पहुंचाई है।