घोघड़, चम्बा, 31 मई : विधानसभा क्षेत्र भरमौर में पांच मॉडल पोलिंग स्टेशन व एक ग्रीन मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं उक्त जानकारी देते हुए एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि भरमौर और होली में स्थापित मॉडल पोलिंग स्टेशन में मतदाताओं को कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। मतदाताओं को मतदान केंद्र में पहुंचते ही उनका स्वागत किया जाएगा । इसके उपरांत उन्हें धूप से बचने के लिए छाया का प्रबंध, बैठने की सुविधा ,पीने का पानी और टॉयलेट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि टोकन डिस्प्ले मशीन के माध्यम से मतदाताओं को सुविधा केंद्र से टोकन मिल जाएंगे। और वह बिना लाइन में लगे टोकन के माध्यम से क्रम बार मतदान का प्रयोग कर सकेंगे इसकी व्यवस्था भी की गई हैं।
कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि पांच मॉडल पोलिंग स्टेशन भरमौर, खणी -1,सचूईं , होली में और एक ग्रीन पोलिंग स्टेशन गरोला फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में स्थापित किए गए हैं जहां पर मतदाताओं को मतदान केंद्र में प्रवेश करने पर आरामदायक तथा सुविधाजनक अनुभव होगा। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को मेडिकल चेकअप की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी और उन्हें बीपी चेकअप , दवाइयां इत्यादि भी मुफ्त में वितरित की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि मतदाताओं के साथ आने वाले छोटे बच्चों के लिए क्रेच की सुविधा भी प्रदान गई हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की वह लोकतंत्र के इस महापर्व को एक उत्सव के रूप में मनाए और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।