घोघड़, चम्बा, 17 दिसम्बर : वर्षों से मद्धम रोशनी से परेशान धुड़ैणका गांव के आधा दर्जन परिवारों की लो वोल्टेज की समास्या का समाधान विद्युत विभाग ने आज कर दिया है। विभाग ने गांव के लिए ट्रांसफॉर्मर से नई लाईन बिछाकर लोगों की इस समस्या को दूर किया है। धुड़ैणका गांव के लोगों ने विधायक व विद्युत विभाग का आभार व्यक्त किया है ।
स्थानीय समाज सेवी विजय कुमार ने कहा कि गांव में लो वोल्टेज की समस्या समाधान के लिए कई बार विभाग व अन्य राजनेताओं के द्वार पर गुहार लगा चुके थे लेकिन कहीं से भी मदद नहीं मिली। विजय कुमार ने कहा कि उन्होंने गांव की इस समस्या को विधायक डॉ जनकराज के समक्ष उठाया था जिसके बाद गांव के लिए यह बिजली की नई लाईन बिछाई गई है जिसमें चार खम्भे लगाए गए हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया । विजय कुमार ने कहा कि कहा कि उनके गांव के बच्चे अब अच्छी रोशनी में पढ़ाई कर सकेंगे।
गौरतलब है कि गांव के लिए करीब छः सौ मीटर लम्बी विद्युत लाईन बिछाकर आज गांव में बिजली की नई लाईन चालू कर दी गई। विभागीय सहायक अभियंता संतोष कुमार से इस मामले प्रतिक्रिया देते हुए कहते हैं कि धुड़ैंणका गांव में बिजली की लो वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जा रहा है। विभाग ने अपना कार्य लगभग पूरा कर लिया है। लोगों को अब लो वोल्टेज की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।