घोघड़, चम्बा 01 अगस्त : आउटसोर्स कर्मचारियों ने आज लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य से मिलकर अपनी समस्याओं के समाधान का मांग पत्र सौंपा। आऊटसोर्स कर्मचारियों ने कहा कि वे पिछले 15 सालों से विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि 6 महीने में आउटसोर्स कर्मचारियों को कम्पनी से निकाल कर सरकारी विभागों में मर्ज किया जायेगा परंतु अभी तक उनकी घोषणा को अमलीजामा नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब वादा पूरा करने का समय आ गया । आउटसोर्स कर्मचारियों को विभागों में मर्ज करने से हर महीने कम्पनी को जाने वाली मैनेजमेंट फीस जोकि करोड़ों रूपये है, सरकार बचा सकती है । सरकार इस धन का उपयोग कहीं और विकास कार्य पर कर सकती है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों को विभाग में मर्ज करने के लिए समय लगेगा लेकिन जब तक विभाग में मर्ज नहीं किया जाता तब तक सरकार यह अधिसूचना जारी कर दे कि किसी भी कर्मचारी को उसकी नौकरी से बाहर नही निकाला जाएगा चाहे कम्पनी कोई भी हो।