घोघड़, चम्बा, 30 जुलाई : मणिमहेश यात्रा पर गए एक युवक की गत दिवस मृत्यु हो गई है। मृतक की पहचान दीपक कुमार पुत्र विनोद कुमार, निवासी गांव अमरपुरी, वार्ड नम्बर 5, डाकघर देहरा, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। दीपक अपने साथियों के साथ दो दिन पूर्व मणिमहेश यात्रा पर निकला था। यात्रा करके लौटते हुए गौरीकुंड नामक स्थान पर दीपक ने सांस लेने में समस्या की शिकायत की। कुछ दूरी पर स्थित सोनराशि नामक स्थान पर उसकी तबीयत अधिक बिगड़ गई। वहां से उसे उठाकर भरमौर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्वजनों के ब्यान दर्ज कर लिए हैं परंतु स्वजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम न करवाने की अपील की जिस पर शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।
युवक की मृत्यु की कारणों के विषय में खंड चिकित्सा अधिकारी शुभम भंडारी बताते हैं कि मणिमहेश मार्ग में सोनराशि से ऊपर का भाग ड्राई जोन है जहां ऑक्सीजन की कमी रहती है। दीपक को भी इसी कारण सांस लेने में कठिनाई हो रही थी । स्थिति और बिगड़ने से उसकी मृत्यु हुई है। ऐसी स्थिति में तुरंत चिकित्सीय मदद की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि कम उंचाई पर रहने वाले लोगों को ऐसे पहाड़ी स्थानों पर जाने से पूर्व उससे कुछ ऊंचाई वाले स्थान पर ठहराव करके कम ऑक्सीजन के अनुरूप अपने शरीर को ढलने के लिए कम से कम एक दिन का समय देना चाहिए।
गौरतलब है कि इस प्रकार की स्वास्थ्य परिस्थिति में फंस कर पुर्व में भी मणिमहेश यात्रियों की मृत्यु होती रही है। वर्ष मणिमहेश यात्रा के दौरान किसी श्रद्धालु की मृत्यु का यह पहला मामला है।
यहां यह जानना भी आवश्यक है कि भरमौर प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा के लिए अभी व्यवस्थाएं आरम्भ नहीं की हैं। ऐसे में आपात स्वास्थ्य सहायता के लिए मणिमहेश से 13 किमी पैदल दूरी पर स्थित हड़सर नामक स्थान पर प्राथमिक उपचार की सुविधा है।
इस संदर्भ में उपमंडलाधिकारी एवं सचिव मणिमहेश न्यास कुलबीर सिंह राणा ने कहा कि भले ही मणिमहेश यात्रा 2024 के लिए यात्रियों का ऑनलाईन पंजीकरण आरम्भ हो चुका है लेकिन मणिमहेश न्यास ने यात्रियों से स्वास्थ्य फिटनेस टैस्ट करवाने की भी शर्त रखी है व यात्रा के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों की पालना की भी अपील की है।