घोघड़, चम्बा 31 जुलाई : मणिमहेश यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के एक दल पर आज सुबह पहाड़ी से छूटे पत्थर आ गिरे जिससे तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। घटना हड़सर-धणछो के बीच स्थित दुनाली नामक स्थान पर घटित हुई। प्राप्त जानकारी अनुसार कांगड़ा जिला इच्छी,बिदरावनी व जमालाबाद नामक गांवों के श्रद्धालुओं का दल मणिमहेश की ओर जा रहा था। दोनाली के पास चढ़ाई चढ़ने के दौरान श्रद्धालुओं को पत्थर गिरने की आवाज सुनाई दी जोकि छितराकर उनके ऊपर की ओर से उछलते लुढ़कते आ रहे थे । लोगों में बचाव के लिए अफरतफरी मच गई और वे इधर उधर भागने लगे। चंद सैकेंड में वहां पांच लोग घायल हो चुके थे। घायलों एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत हड़सर तक पहुंचाया जहां से एम्बुलैंस वाहन से नागरिक अस्पताल भरमौर पहुंचाया गया।
खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर शुभम भंडारी ने कहा कि घायलों में से दो की हालत ज्यादा खराब थी जिन्हें आगामी उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा रैफर किया गया है। जबकि शेष तीन प्राथमिक उपचार के बाद घर लौट गए हैं।
घटना में घायलों की पहचान सृष्टा देवी पत्नी अश्वनी,साहिल कौंडल पुत्र अश्वनी निवासी गांव इच्छी जिला कांगडा,कुसुमलता पत्नी रणजीत सिंह,निवासी गांव जमालाबाद जिला कांगड़ा,विद्या देवी पत्नी प्रताप चंद,सुनील कुमार पुत्र हरबंस,अक्षय पुत्र सुरिंदर कुमार निवासी गांव बिंदरावनी तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा । जिसमेंसे सृष्टा देवी कोक गम्भीर चोटें आई हैं।
इस मणिमहेश यात्रा के दौरान प्राकृतिक आपदा से श्रद्धालुओं के घायल होने की यह पहली घटना है। उपमंडलाधिकारी भरमौर ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व मणिमहेश न्यास द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करें ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि से बचा जा सके।