घोघड़, चम्बा 29 जुलाई : मणिमहेश यात्रा की अधिकारिक व्यवस्थाएं भले ही अगस्त माह के दूसरे सप्ताह से आरम्भ हों लेकिन मणिमहेश के श्रद्धालुओं की संख्या अब दिन व दिन बढ़ती जा रही है। सरकारी प्रबंधों के इंतजार न करते हुए श्रद्धालु हर रोज मणिमहेश झील में आस्था की डुबकी लगाकर लौट रहे हैं।
मणिमहेश न्यास की ओर से इस यात्रा के लिए व्यवस्थाएं स्थापित करने की प्रक्रिया आरम्भ हे चुकी है। उपमंडलाधिकारी भरमौैर कुलबीर सिंह राणा के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की एक टीम ने भरमौर से मणिमहेश तक के रास्ते में श्रद्धलुओं की सुविधाओं व सुरक्षा के प्रबंध तैयार करने के लिए मणिमहेश झील तक पड़ताल की। दो दिन मणिमहेश दौर पर गई यह प्रशासनिक टीम आज भरमौर मुख्यालय पहुंची।
उपमंडलाधिकारी भरमौर ने इस मार्ग पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हड़सर से मणिमहेश तक का पैदल मार्ग लगभग ठीक है परंतु धणछो के ऊपर व नीचे नाले के ऊपर दो पुलियां स्थापित की जानी शेष हैं। लोनिवि को इस कार्य को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर अस्थाई शौचालयों को भी स्थापित किया जाना है जिसमें कुछ शौचालयों के ढांचे क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिनके स्थान पर नए ढांचें स्थापित किए जाएंगे।
यात्रा मार्ग व पड़ावों पर स्वच्छता , पेयजल व्यवस्था, स्वस्थ्य सेवा, राहत व सुरक्षा सेवा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार से जानमाल के नुकसान को रोके जाने के लिए विशेषज्ञों के साथ रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंनवे कहा कि यात्रा से सम्बंधित तमाम तैयारियां एक सप्ताह में पूरी करने के निर्देश सम्बंधित विभागों को दिए गए हैं।
गौरतलब है कि मणिमहेश न्यास की ओर से इस वर्ष यात्रा की व्यवस्था 22 अगस्त से 16 सितम्बर की अवधि में की जा रही हैं।