घोघड़, चम्बा 13 जून : हिप्र वूल फैडरेशन अध्यक्ष मनोज ठाकुर का आज भरमौर क्षेत्र का दौरा प्रायोजित था। अपने इस दौरे के दौरान वे होली घाटी व भरमौर मुख्यालय में भेड पालकों से मिले। भरमौर मुख्यालय में पशु पालन विभाग कार्यालय भरमौर द्वारा भेड़ पालकों के लिए आयोजित इस शिविर में भेड पालक सुबह 11 बजे से हिप्र वूल फैडरेशन अध्यक्ष के इंतजार में बैठे रहे। दो से तीन घंटे बीतने पर जब वे पहुंचे तो भेड पालकों ने घर लौटना आरम्भ कर दिया इसमें बहुत सी पशु पालक महिलाएं भी शामिल थी। कार्यक्रम के मुख्यातिथि दोपहर करीब अढ़ाई बजे कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर भेड़ पालकों ने उनकी लेट लतीफी पर नाराजगी भी प्रकट की जिस पर मनोज ठाकुर ने भेड पालकों से क्षमा भी मांग ली।
मनोज ठाकुर ने कहा कि होली घाटी के कार्यक्रम के बाद भरमौर स्थित लोनिवि के विश्राम गृह में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में भाग लेने के कारण यहां देरी से पहुंचे हैं।