घोघड़,चम्बा 13 जून : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूलन में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षक कमल भारती मणकोटिया तथा उनके सहयोगियों के साथ विद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली छात्रों को शारीरिक, मानसिक व सामाजिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना था।
स्वास्थ्य शिक्षक कमल भारती ने छात्रों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक व मानसिक परिवर्तनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नशे के दुष्प्रभावों पर भी खुलकर चर्चा की गई और छात्रों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत डिक्लेमेशन और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:
डिक्लेमेशन प्रतियोगिता
🥇 प्रथम स्थान: निवेदिता
🥈 द्वितीय स्थान: पृथिका
🥉 तृतीय स्थान: रिया
क्विज प्रतियोगिता
🥇 प्रथम स्थान: ईरा
🥈 द्वितीय स्थान: नितीश
🥉 तृतीय स्थान: निवेदिता
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्यवर्धक फलों का वितरण भी किया गया। विद्यालय स्टाफ ने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों को सही दिशा में सोचने और जीवनशैली सुधारने में सहायक सिद्ध होते हैं।
विद्यालय स्टाफ और छात्रों ने कार्यक्रम को अत्यंत प्रेरणादायक बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।