घोघड, चम्बा 14 जून : तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के पश्चात रावामापा चन्हौता में स्कूल प्रबंधन समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है। इस विद्यालय में 19 जून 2024 को एसएमसी की नई कार्यकारिणी गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया अपनाई जाएगी। संस्थान के प्रधानाचार्य लहर सिंह के अनुसार संस्थान में इस समय 140 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। संस्थान के ढांचागत व योजनाओं को लागू करने के लिए स्कूल प्रबंधन समिति की सहभागिता रहती है। वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल इस वर्ष समाप्त हो रहा है इसलिए 19 जून को नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा । उन्होंने स्कूल से सम्बंधित अभिभावकों से अपील की है कि 19 जून को विद्यालय में पहुंच कर स्कूल प्रबंधन समिति के गठन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।