घोघड़, चम्बा 19 जून : दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के उपरांत सभी विद्यालयों में नया वार्षिक शैक्षणिक सत्र आरम्भ हो जाता है और इसी के साथ विद्यालयों में ढांचागत विकास व शिक्षा से सम्बन्धित योजनाओं के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली स्कूल प्रबन्धन समितियों के गठन का सिलसिला भी आरम्भ हो जाता है। इस कड़ी में आज रावमापा चन्हौता की एसएमसी का गठन किया गया । अभिभावकों ने प्रेम चंद ठाकुर को एसएमसी का नया अध्यक्ष चुना। नव निर्वाचित एसएमसी अध्यक्ष ने स्कूल में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को शीघ्र भरने, विद्यालय में शौचालयों की उचित व्यवस्था शिक्षा के स्तर को और ऊंचा करने के मुद्दों पर कार्य करने वचनबद्धता दी।
गौरतलब है कि एसएमसी की कार्यकारिणी तीन वर्ष के लिए चुनी जाती है।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य लैहर सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं जिनके लिए अभिभावकों का जागरूक होना आवश्यक है अतः एसएमसी की हर बैठक में वे अपनी उपस्थिति आवश्य दर्ज करवाएं व स्कूल में चल रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा करें।