घोघड़, चम्बा, 14 जून : आज सुबह भरमौर उपमंडल मुख्यालय में सरपट दौड़ती एम्बुलेंस व लगातार बजते सायरन से स्थानीय लोगों में किसी अनहोनी का आभास हुआष लोगों ने मोबाइल फोन कॉल से परिस्थिति की पड़ताल कर वास्तविकता जानी तो पता चला कि जिला आपदा प्रबंधन के सौजन्य से आज भरमौर विधानसभा क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा (भूस्खलन) से निपटने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी।
मॉक ड्रिल के अंतर्गत पूर्वनिर्धारित क्रियकलाप अनुसार उप प्रधान छोटा राम ने 9 बज कर 48 मिनट पर प्रशासन को सूचना दी कि प्रंघाला नाला के पास भारी भूस्खलन हुआ है जहां पर कुछ लोगों के फंसने की उम्मीद है।
इसके उपरान्त त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना कमांडर मीत कुमार की अगुवाई में प्रभावित क्षेत्र प्रंघाला नाला के पास कुछ ही मिनट में पुलिस के जवान , होमगार्ड , डॉक्टरों की टीम के अलावा सम्बंधित अन्य विभागों के लोग इस स्थान पर पहुंच गए तथा दुर्घटना का शिकार हुए तीन घायलों को वहीं पर प्राथमिक उपचार दिया गया । इसके पश्चात एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें सिविल अस्पताल भरमौर में पहुंचाया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी शुभम भंडारी की अगुवाई में चिकित्सकों ने घायल मरीजों का उपचार किया गया ।
मीत कुमार ने कहा कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपदा के समय पीड़ितों को तत्काल सहायता पहुंचाना व राहत कार्य आरम्भ करना है ताकि आपदा के समय परिस्थिति से सही तरीके से निपटा जा सके।