घोघड़, चम्बा 22 फरवरी : राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154ए पर आज सुबह दो स्थान पर सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस चम्बा-भरमौर सड़क मार्ग पर आज सुबह खड़ामुख-भरमौर के बीच लाहल कंध नामक स्थान पर पहाड़ से चट्टानें आ गिरी हैं जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप्प हो गया है। इस बाधित स्थल पर आपात स्थिति में चम्बा अस्पताल ले जाया जा रहा वाहन भी फंस गया है। लोगोंं ने एनएचएआई से मांग की है कि सड़क मार्ग को तुरंत बहाल किया जाए। अधिशासी अभियंता एनएच 154ए राजीव शर्मा ने कहा कि सड़क मार्ग को बहाल कर मरीज के वाहन को तुरंत सडक पार किए जEने के निर्देश वहां तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को दिए गए हैं।
इसी सड़क मार्ग पर करीब साढे आठ बजे बग्गा नामक स्थान पर खड़ामुख की ओर जा रहा ट्रक बीच रास्ते में खराब हो गया जिससे सड़क मार्ग पर यातायात ठप्प हो गया है। एनएचपीसी डैम साईट पर खराब हुए इस ट्रक के पास से सड़क बहाल करने के लिए दो घंटे बाद एनएच की टीम मौके पर पहुंची है। सड़क के दोनों ओर कई बसें फंसी हुई हैं।