घोघड़, चम्बा 23 फरवरी : चम्बा जिला में आज बड़ी दुर्घटना घटी है। जनजातीय क्षेत्र भरमौर की ग्राम पंचायत चोबिया की बग्गी धार पर चर रहे भेड़ों के रेवड़ पर पहाड़ से चट्टाने गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत चोबिया के काओ नामक गांव से कुछ दूरी पर स्थित बग्गी धार पर काओ निवासी सुरजण सिंह पुत्र चतरो राम अपनी करीब 45 भेड़ों को रोजान की भांति चराने ले गया था। दोपहर बाद करीब 03 बजे पहाड़ से अचानक बड़ी बड़ी चट्टाने लगीं जिनकी चपेट में सुरजन का यह पशुधन आ गया जबकि सुरजण सिंह ने भाग कर अपनी जान बचाई।
पंचायत प्रधान कुमारी बाला ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की सूचना वृत के पटवारी व पशुपालन विभाग को दी गई है। कुमारी बाला ने कहा कि घटना में 17 भेड़ें मारी गई हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस आपदा से प्रभावित पशु पालक की क्षति पूर्ति की जाए।
पशु चिकित्सक दीक्षांत ने भी मौके का दौरा कर घटना की जानकारी सहायक निदेशक भेड़ विकास भरमौर की दी है। सहायक निदेशक भेड़ विकास भरमौर राकेश भंगालिया ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सरकार द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुरूप भेड़ो की मृत्यु होने की पुष्टि पर प्रभावित भेड़ पालक को सरकार द्वारा आरथिक सहायता दी जा सकती है जोकि 4000 प्रति व्यस्क भेड़ है।