घोघड़,चम्बा, 21 नवंबर : विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व, बागवानी , जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्रीजगत सिंह नेगी 24 नवंबर को सांय 5:30 बजे खजियार पहुंचेगे वहां रात्रि ठहराव के बाद वे 25 नवंबर को प्रातः 10 बजे सीएसआर के सम्बन्ध में चम्बा में होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें सदर विधायक चम्बा नीरज नैयर, उपायुक्त चंबा, कार्यकारी निदेशक और सभी महाप्रबंधक एनएचपीसी चमेरा परियोजना चरण-I, II और III विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
जनजाति मंत्री बाद दोपहर होली के लिए रवाना होंगे तथा उनका रात्रि ठहराव लोक निर्माण विश्रामगृह होली में रहेगा।
26 नवंबर को जगत सिंह नेगी लघु सचिवालय भरमौर के सम्मेलन कक्ष में सुबह 11 बजे परियोजना सलाहकार समिति तथा दोपहर 2 बजे स्थानीय क्षेत्र विकास समिति भरमौर की होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे और उनका रात्रि ठहराव लोक निर्माण विश्रामगृह भरमौर में रहेगा। 27 नवम्बर को जनजातीय मंत्री प्रातः 8 बजे धर्मशाला के लिए रवाना होंगे।